नई दिल्ली, मार्च 1 -- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने पर बिहार में सियासी घमासान मचा है। नीतीश कुमार के समर्थक और सहयोगियों के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी निशांत की पॉलिटिक्स में एंट्री की वकालत कर रहे हैं। हालांकि एनडीए के नेता तेजस्वी यादव की अपील को राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं। शनिवार को नीतीश सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला किया। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले उनकी पार्टी राजद में भगदड़ मचने वाली है, उसे संभालें। तेजस्वी यादव ने कहा था कि निशांत राजनीति में नहीं आते हैं तो शरद यादव की बनाई पार्टी जदयू समाप्त हो जाएगी। राजद नेत्री एज्या यादव ने अशोक चौधरी के बयान पर पलटवार किया है। पटना में पत्रकारों के साथ बात करते हुए अशोक चौधरी तेजस्वी यादव के सवाल...