नई दिल्ली, फरवरी 27 -- जनता दल यूनाइटेड के गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि निशांत को पॉलिटिक्स में लाना बहुत आवश्यक है क्योंकि नीतीश कुमार के बाद वही पार्टी को संभालेंगे। यह भी कहा कि ऐसा नहीं हुआ तो पार्टी समाप्त हो जाएगी। नीतीश कुमार नहीं चाहते कि उनके परिवार का कोई सदस्य राजनीति में नहीं आए लेकिन हम लोग लगे हुए हैं। पुराने दिनों को याद करते हुए गोपाल मंडल ने कहा कि बार बार कहने पर भी नीतीश कुमार अपने बड़े भाई सतीष कुमार को एमएलसी नहीं बनाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...