बिहारशरीफ, दिसम्बर 2 -- निशांत को शेखपुरा आने का दिया निमंत्रण फोटो 02 शेखपुरा 03 - निशांत को शेखपुरा आने का निमंत्रण देते लोजपा (आर) जिलाध्यक्ष इमाम गजाली। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। लोजपा (आर) के जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने पटना जाकर सीएम नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार से मुलाकात की है और शेखपुरा आने का निमंत्रण दिया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि काफी सौहार्द वातावरण के बीच निशांत से मुलाकात हुई और एनडीए के प्रचंड जीत की उन्हें बधाई दी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुलाकात में उनसे राजनीति में आने की अपील की और शेखपुरा आने का निमंत्रण दिया है। निशांत ने मौका मिलने पर शेखपुरा आने का वादा किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...