पटना, नवम्बर 17 -- बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। इस बीच उनके बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की चर्चा फिर से चल उठी है। चुनाव से पहले जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के अंदर से निशांत की पॉलिटिकल एंट्री की मांग उठी थी। वहीं, चुनाव नतीजों के बाद अब नीतीश के परिवार से यह डिमांड आई है। सीएम के बड़े भाई सतीश कुमार ने कहा कि निशांत को अब राजनीति में आना चाहिए। उन्होंने अपने भतीजे को इसकी जिम्मेदारी भी समझाई। सतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि समय आएगा तब निशांत राजनीति में आ जाएंगे, लेकिन यह तभी संभव होगा जब उनकी अपनी इच्छा हो। सतीश का मानना है कि सार्वजनिक जीवन में आना आसान नहीं है और उन्हें (निशांत) जिम्मेदारियों की गहराई समझनी होगी। उन्होंने कहा कि एनडीए की जीत सिर्फ योजनाओं या...