पटना, अप्रैल 22 -- बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इस चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि, अभी तक खुद नीतीश कुमार या उनके बेटे निशांत ने राजनीति में एंट्री को लेकर कुछ भी नहीं कहा है। लेकिन अब जनता दल यूनाइटेड के एक विधायक ने निशांत को लेकर बड़ा दावा किया है। जदयू विधायक गोपाल मंडल (JDU MLA Gopal Mandal) ने दावा किया है कि निशांत को राजनीति में वो ही लेकर आए हैं। गोपाल मंडल ने कहा कि अगर निशांत जदयू में नहीं आए तो जेडीयू खत्म हो जाएगा। पत्रकारों से बातचीत में गोपाल मंडल ने कहा, 'निशांत को मैने लाया है, निशांत का आना तय है। अगर निशआंत नहीं आएंगे तो जेडीयू समाप्त हो जाएगी। कोई किसी का बात नहीं समझेगा। जेडीयू में वैसा कोई लीडर नहीं है जो इस...