पटना, दिसम्बर 28 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की बिहार की राजनीति में एंट्री को लेकर चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है। अभी जेडीयू के कार्यकर्ता उन्हें पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी देने की वकालत कर रहे थे। और अब एक कदम आगे बढ़ाते हुए भूख हड़ताल शुरू कर दी है। पटना में निशांत की पॉलिटिकल एंट्री के लिए आंदोलन शुरू हो गया है। 12 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठे जेडीयू से जुड़े मुकुंद सेना के कार्यकर्ता हैं। जिनकी सीएम नीतीश कुमार से सिर्फ एक ही मांग है, कि बेटे निशांत कुमार को राजनीति में सक्रिय भूमिका दें। मुकुंद सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि निशांत कुमार पढ़े-लिखे हैं अगर उन्हें राजनीति में मौका मिला तो वे न सिर्फ पार्टी, बल्कि बिहार की भी बागडोर संभाल सकते हैं। वहीं कार्यकर्ताओं का कहना है कि अभी सिर्फ 12 घंटे की भूख हड़ताल...