हरिद्वार, अप्रैल 2 -- भाजपा नेता ओमप्रकाश जमदग्नि को पारिस्थितिकीय पर्यटन सलाहकार परिषद का उपाध्यक्ष बनाए जाने पर बुधवार को विभिन्न संगठनों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने दायित्व मिलने के बाद कहा कि वे उत्तराखंड में पारिस्थितिकीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कार्य करेंगे और राज्य सरकार की नीतियों को धरातल पर उतारने में योगदान देंगे। उन्होंने सीएम धामी, पूर्व सीएम डॉ. निशंक और संगठन का आभार जताया। कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनकी नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त जताया। इसे कार्यकर्ताओं के सम्मान और संगठन में अनुभव को महत्व देने वाला निर्णय बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...