मुरादाबाद, सितम्बर 18 -- मुरादाबाद। टीएमयू के टिमिट कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट की ओर से एक दिवसीय कार्यशाला म्यूचुअल फंड मास्टरक्लास: इनसाइट्स फॉर फ्यूचर मैनेजर का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के असिस्टेंट मैनेजर आर्यन कपिल बतौर रिसोर्स पर्सन उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को म्यूचुअल फंड्स की मूल अवधारणाओं, निवेश की प्रक्रिया, जोखिम प्रबंधन, सही निवेश विकल्प चुनने की तकनीक तथा भविष्य के प्रबंधकों के लिए आवश्यक व्यावहारिक ज्ञान पर जानकारी दी। उन्होंने यह भी समझाया कि आज के समय में वित्तीय प्रबंधन और निवेश रणनीतियों की समझ भविष्य के प्रबंधकों के लिए कितनी आवश्यक है। इस अवसर पर डीन एकेडमिक्स डॉ. विपिन जैन ने कहा कि ऐसी कार्यशालाएं छात्रों को किताबों से परे वास्तविक जीवन की झलक दिखाती हैं और उन्हें उद्योग जगत की चुनौतियों से...