लखनऊ, अक्टूबर 11 -- साइबर जालसाजों ने शेयर मार्केट, गोल्ड और आईपीओ में निवेश पर 10 गुणा मुनाफे का झांसा देकर छह लोगों से 1.60 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ितों ने साइबर क्राइम और मड़ियांव थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर साइबर क्राइम थाना ब्रजेश कुमार यादव के मुताबिक महानगर पुलिस रेडियो कॉलोनी निवासी संजय को आईपीओ में निवेश के नाम पर जालसाजों ने 87.32 लाख रुपये ठगे। संजय के मुताबिक उनके पास एक फोन आया। उसने बताया कि वह अनन्या वर्मा है। आईपीओ में निवेश से संबंधित जानकारी दी। 10 गुना मुनाफे का झांसा देकर उसने एनडब्ल्यूएम एल्फा एप इंस्टाल कराई। इसके बाद कई बार में 87.32 लाख रुपये का निवेश करा दिया। कुछ दिन बाद आईपीओ बेचकर निवेश की रकम निकालने के लिए कहा तो जालसाजों ने अकाउंट ब्लाक करा दिया। ठगी का पता चलने पर मुकदमा दर्ज कराया। उधर, चिनहट ...