फरीदाबाद, नवम्बर 4 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर ठगों ने निजी बैंक के वित्त परामर्शदाता को शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर नौ लाख 60 हजार रुपये की ठगी कर ली। इसके अलावा भी ठगों ने एक महिला समेत तीन तीन लाख रुपये से ज्यादा की रकम ऐंठ ली। साइबर अपराध थानों की पुलिस ने ठगी के मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, निजी बैंक में परामर्शदाता ग्रीन फील्ड कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने साइबर अपराध थाना पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि 17 अक्तूबर को उनके पास एक युवती का फोन आया था। उसने नियो वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी की कर्मचारी बताया था। उस युवती ने शेयर बाजार में निवेश करवाकर मोटा मुनाफा करवाने का लालच देकर व्हाटसऐप ग्रुप से जोड़ लिया था। वहीं प्ले स्टोर से एक ऐप भी डाउनलोड करवाया था। मोटे मुनाफे की बात सुनकर वह निवेश के लिए रा...