संतकबीरनगर, मई 24 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति, जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति एवं पीएम विश्वकर्मा जिला क्रियान्वयन समिति की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इसमें उद्यमियों की समस्याओं के साथ ही निवेश मित्र पोर्टल पर आए मामलों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी सहित अन्य मौजूद रहे। उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा ने निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों को प्रस्तुत किया। डीएम ने सम्बन्धित विभागों को तत्काल निस्तरण के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद वित्तपोषण योजना की प्रगति के सम्बन्ध में समिति को अवगत कराया गया। सीएम युवा अभियान के बारे में भ...