प्रयागराज, मई 29 -- निवेश मित्र पोर्टल प्रयागराज की 53वीं रैंक है तो कौशाम्बी की 73वीं रैंक। गुरुवार को मंडलायुक्त कार्यालय में मंडलीय उद्योग बंधु समिति की बैठक में जब मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत के सामने यह रिपोर्ट रखी गई तो उन्होंने नाराजगी जाहिर की। कौशाम्बी में समय बीतने के बाद भी सुधार कुछ नहीं होने पर अफसरों को एक बार फिर इस पर ध्यान देने के लिए कहा। वहीं, मुख्यमंत्री उद्यमी विकास योजना के तहत बार-बार कहने के बाद भी बैंक पात्रों के आवेदन का निस्तारण नहीं कर रहे हैं। इस पर भी अधिकारी ने नाराजगी जाहिर की। बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि तत्काल प्रभाव से अतिरिक्त प्रबंध करें और लोगों को ऋण दिलाकर आवेदनों का निस्तारण करें। मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के मोनारको इंडस्ट्रीयल स्टेट के प्रकरण में नगर आयुक्त को निर्देशि...