पीलीभीत, जुलाई 2 -- पीलीभीत। जिला स्तरीय उद्योग बन्धु एवं व्यापार बन्धु की बैठक में डीएम ने निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा की और व्यापार बन्धु समिति में व्यापारियों संग चर्चा की। यहां 273 एमओयू इकाईयों में से 45 को हटाने के लिए पत्र लखनऊ भेजे जाने की बात बताई गई। साथ ही बताया गया कि कुल 229 हस्ताक्षरित एमओयू में से 28 इकाईयां उत्पादनरत है। समीक्षा में अलग अलग विभाग में लंबित मामलों में सुस्ती बरते जाने पर डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने नाराजगी जताई। सोमवार की देर रात गांधी सभागार स्थित बैठक में डीएम को बताया गया कि लम्बित आवेदन पत्र श्रम प्रवर्तन विभाग 10, कृषि विभाग तीन, प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड 11, राजस्व 17, अग्निशमन दो, उप्र विद्युत परिषद एक, वाटमाप एक, रजिस्ट्रार फर्म सो. एवं चिट्स चार एवं आबकारी विभाग के एक लम्बित है। इनके निस्तारण को कहा गय...