आगरा, नवम्बर 22 -- डीएम प्रणय सिंह ने निवेश मित्र पोर्टल पर आवेदन लंबित नहीं रखने के निर्देश दिये हैं। साफ कहा कि, यदि कोई आवेदन लंबित रखा तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान जनपद में नए औद्योगिक आस्थान विकसित करने के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया। डीएम सिंह कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। सबसे पहले उपायुक्त जिला उद्योग द्वारा बिन्दुवार एजेंडा पढ़ते हुए उद्योग बन्धुओं की समस्याओं से डीएम एवं अन्य विभागों के अधिकारियों को अवगत कराया गया। इस दौरान जनपद में नए औद्योगिक स्थान विकसित करने के संबंध में विचार-विमर्श, निवेश मित्र पोर्टल पर ऑनलाइन लंबित आवेदन पत्रों की समीक्षा, यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के दौरान शासन स्तर से हस्ताक्षरित हुए एमओयू एवं जीबीसी 4/0 में तैयार प्र...