सीतापुर, नवम्बर 26 -- सीतापुर, संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को शासन द्वारा गठित जिला उद्योग बन्धु/सिंगल विण्डों/निवेश मित्र की बैठक आयोजित की गई। जिसमें औद्योगिक आस्थानों के रख-रखाव, निवेश मित्र पोर्टल, निर्यात प्रोत्साहन योजना, ओडीओपी, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, जेम पोर्टल, क्लस्टर विकास योजना, एमओयू आदि योजनाओं की समीक्षा हुई। इस दौरान विभागों को निर्देश दिए गए कि लक्ष्य परक योजनाओं में निर्धारित लक्ष्यों को शत प्रतिशत हासिल किया जाए। साथ ही निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त होने वाले आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण और समय से निस्तारण कराया जाये। मुख्य विकास अधिकारी ने उद्यमियों द्वारा अवगत कराई गई समस्याओं के निर...