काशीपुर, जुलाई 23 -- काशीपुर, संवाददाता। कुमाऊं गढ़वाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (केजीसीसीआई) के अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने प्रदेश सरकार द्वारा निवेशकों की सुविधा के लिए 'निवेश मित्र तैनात करने के निर्णय का स्वागत किया है। अग्रवाल ने कहा कि इस निर्णय से राज्य में औद्योगिक निवेश का वातावरण और अधिक पारदर्शी व निवेशकों के अनुकूल बनेगा। बुधवार को प्रेस को जारी विज्ञप्ति में केजीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का यह दूरदर्शी कदम निवेशकों को न केवल व्यक्तिगत स्तर पर सहायता और मार्गदर्शन प्रदान करेगा, बल्कि औद्योगिक निवेश एवं परियोजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं का त्वरित समाधान भी सुनिश्चित करेगा। इससे राज्य के आर्थिक, औद्योगिक और रोजगार के क्षेत्र में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। चैंबर अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री धामी के सतत...