जमशेदपुर, जून 17 -- डाक जीवन बीमा निदेशालय की ओर से डाकघर जीवन बीमा निधि (पीओएलआईएफ) और ग्रामीण डाकघर जीवन बीमा निधि (आरपीओएलआईएफ) के निवेश प्रबंधन के लिए प्रतिभूतियों के संरक्षक की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके लिए अनुभवी और प्रतिष्ठित संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 24 जून की शाम 5 बजे निर्धारित की गई है। प्राप्त आवेदनों का मूल्यांकन ईओआई दस्तावेज में निर्धारित मानदंडों के अनुसार किया जाएगा। इसके गाद चयनित आवेदकों को प्रस्ताव के लिए अनुरोध भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...