झांसी, नवम्बर 6 -- मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक गुरुवार को आयुक्त सभागार में हुई। मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे ने अध्यक्षता करते समीक्षा की। सीधे कहा कि झांसी मण्डल में निवेश पोर्टल पर लंबित आवेदन तत्काल निस्तारित किए जाए। समीक्षा में सामने आया कि झांसी मंडल के तीनों जिलों में 193 एमओयू इकाइयों का कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू हो चुका है। निर्देशों में कहा कि जो भी इकाइयां है वहां एयर कंट्रोल का शत प्रतिशत पालन किया जाए। निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित ऑनलाइन आवेदन की समीक्षा की। निर्देश दिए कि लम्बित ऑनलाइन आवेदन को निर्धारित अवधि में ही निस्तारित करें अन्यथा संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही होगी। समीक्षा दौरान संयुक्त आयुक्त उद्योग ने बताया कि जिला झांसी में 103, ललितपुर में 68 व जालौन में 22 एमओयू इकाईयों में कॉमर्शियल प्रोडक्शन शुरु हो गया है। उद्यम...