नोएडा, दिसम्बर 27 -- नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। शेयर मार्केट, नामी कंपनियों और आईपीओ में निवेश कर प्रतिमाह लाखों रुपये कमाने का झांसा देकर ठग महिला ने एक इंजीनियर के साथ 22 लाख रुपये की ठगी की। करीब पांच बार में पीड़ित से रकम निवेश करवाई गई। इंजीनियर ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने की पुलिस से की। अज्ञात ठगों के खिलाफ इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। थाने में दी शिकायत में ग्रेटर नोएडा के सीआरसी सब्सिमिस सोसाइटी निवासी अर्पित कुमार गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में वह एक निजी कंपनी में बतौर इंजीनियर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अर्पित को शेयर मार्केट की अच्छी समझ है। बीते माह पांच नवंबर को अर्पित के पास टेलीग्राम एप्लीकेशन के एक आईडी से मैसेज आया। मैसेज करने वाली महिला ने अपना नाम सानवी बताया। अर्पित और महिला के बीच इसके बाद टेलीग्राम पर...