लखनऊ, फरवरी 18 -- लखनऊ, संवाददाता पीजीआई इलाके में जालसाजों ने निवेश पर रुपए दोगुना करने का झांसा देकर 95 हजार रुपए ऐंठ लिए। वृन्दावन योजना सेक्टर-16 निवासी मेघना के मुताबिक कुछ समय पहले टेलीग्राम पर उनके पास मैसेज आया कि रुपए निवेश करने पर दोगुना मुनाफा मिलेगा। बातों में आकर उन्होंने 95 हजार रुपए रुपए भेज दिए। अब वह अपने ही रुपए नहीं निकाल पा रही हैं। इंस्पेक्टर पीजीआई के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर साइबर क्राइम सेल की मदद से जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...