मुजफ्फरपुर, नवम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। क्रिप्टो करेंसी जैसे फर्जी वेबसाइट के चक्कर में फंसकर रुपये गंवा रहे युवाओं को इसकी लत छुड़ाने के लिए अब परिजनों को उनकी काउंसिलिंग भी करानी पड़ रही है। मनियारी के संजीत कुमार टेलीग्राम पर साइबर शातिरों के जाल में फंसा। उसे शातिरों ने एक फर्जी वेबसाइट में निवेश पर अच्छे मुनाफे का झांसा देकर चार लाख रुपये की ठगी कर ली। चार लाख रुपये गंवाने के बाद जब युवक के पास के रुपये खत्म हो गए और आगे के निवेश करने पर ही पूर्व के रुपये वापस होने का दबाव दिया गया तो संजीत ने परिजनों को सारी बात बताई। उसने परिजनों से रुपये मांगे तब लोगों को इसकी जानकारी हुई। इसके बाद परिजनों संजीत को काफी समझाया कि यह सब फ्रॉड है। जितना पैसा गया उतने पर बस करो। अब आगे कोई निवेश नहीं होगा। लेकिन, वह नहीं माना। इस पर सं...