गाज़ियाबाद, सितम्बर 28 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में एक निर्माण कंपनी संचालित करने वाली महिला से 40 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। दो लोगों ने कपंनी के लिए निवेश दिलवाने के नाम पर रकम हड़प ली। महिला ने थाने में दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंदिरापुरम क्षेत्र के अहिंसा खंड दो में रहने वाला शोभा एसएस कंस्ट्रक्शन कंपनी संचालित करती हैं। शोभा के अनुसार उनकी फर्म ठेके पर निर्माण कार्य करती है। कुछ समय पहले उनके परिचित दिवेश ने अपने दोस्त प्रवीण से उन्हें मिलवाया। प्रवीण ने खुद को फाइनेंस कंस्लटेंट बताया। इसके बाद व्यापार को बढ़ाने के लिए निवेशकों को लाने का झांसा दिया। हालांकि इस काम के लिए आरोपी ने 40 लाख रुपये की मांग रखी। पीड़िता ने बताया कि उन्होंने 40 लाख रुपये उन्हें दे दिए।...