नई दिल्ली, जून 25 -- - केंद्रीय मंत्री ने उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना को लेकर मंत्रालयों के अधिकारियों के साथ की बैठक - मंत्री ने कहा, एनआईसीडीसी के साथ मिलकर बुनियादी ढांचे की बाधाओं को किया जाए दूर नई दिल्ली। विशेष संवाददाता केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को अगले पांच वर्षों का रोडमैप बनाने का लाक्ष्य दिया है। उन्होंने कहा कि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए भारत को उन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए जिनमें भारत को अन्य देशों की तुलना में प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त हासिल है। साथ ही, हितधारकों के सामने आने वाली समस्याओं का समाधान करना चाहिए। इससे देश का निर्यात बढ़ सकेगा। समीक्षा बैठक में शामिल विभिन्न मंत्रालयों के अधिकारियों से कहा कि ...