लखनऊ, मई 28 -- लखनऊ, संवाददाता। एसटीएफ ने ठाणे के कम्प्यूटर व्यापारी से 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर फरार हुए चार आरोपितों को सुशांत गोल्फ सिटी और चिनहट से गिरफ्तार किया। करीब पांच साल पहले आरोपितों ने टॉलविन के नाम कम्पनी बनाई। जिसमें शेयर ट्रेडिंग निवेश पर मुनाफा देने का दावा कर व्यापारी को जोड़ा। लाखों रुपये ऐंठने के बाद आरोपितों ने क्रिप्टो करेंसी के जरिए मुनाफा दिलाने का भरोसा दिया था। मुम्ब्रा थाने में 24 मई को मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपित भाग कर लखनऊ आकर छिपे थे। पांच साल से पहले बनाई थी फर्म सीओ एसटीएफ प्रमेश कुमार शुक्ल ने बताया कि मुम्बई में टॉलविन के नाम से एक शेयर फर्म बनाई गई थी। जिसके जरिए कई लोगों से निवेश के नाम पर धोखाधड़ी की गई। 24 मई को ठाणे के मुम्ब्रा थाने में कम्प्यूटर व्यापारी ज्योति विजय प्रकाश ने मुकदमा दर्ज कराय...