नई दिल्ली, मई 14 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने दिल्ली के छतरपुर वाले 'गुरुजी' के भक्तों से निवेश के नाम पर 9 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी मोहित वाधवा उर्फ मोनू ने ठगी के रुपयों को क्रिप्टो करेंसी खरीदने और ऐशोआराम में खर्च किए थे। पुलिस अब आरोपी के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है। ईओडब्ल्यू ने बताया कि वर्ष 2021 में गुरप्रीत कौर राय नाम की महिला ने अपने परिजन से ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने बताया कि उनके परिजन छतरपुर स्थित बड़े मंदिर में गुरुजी के सत्संग में जाते थे। यहां उनकी मुलाकात मोहित वाधवा और उसके करीबी लोगों से हुई। पीड़िता ने बताया कि वहां आने वाले लोगों से आरोपियों ने दुबई में चल रही कई परियोजनाओं का जिक्र कर उसमें निवेश करने को कहा। आरोपियों ने ...