नई दिल्ली, मई 31 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दक्षिण-पश्चिम जिला के साइबर थाना पुलिस ने चीनी नागरिकों की बनाई वेबसाइट की मदद से भारतीय सेना के रिटायर्ड कर्नल से 45 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि अहमदाबाद से गिरफ्तार आरोपियों रहीम खान और खाता धारक इंद्रकुमार सहानी शामिल है। आरोपी रहीम खान चीनी नागारिकों के सीधे संपर्क में था। ठगी के सभी मामलों पर खुद चीनी नागरिक नजर रखते थे। आरोपियों ने वसंतकुंज इलाके में फर्जी वेबसाइट के जरिए गोल्ड में निवेश कराकर मोटा मुनाफा देने के नाम पर वारदात को अंजाम दिया था। रिटायर्ड कर्नल से करवाया था निवेश पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया था कि उन्हें व्हाट्सऐप पर एक मैसेज मिला था। उसमें www. golden bridge investment.com वेबसाइट पर निवेश करन...