वाराणसी, जनवरी 14 -- वाराणसी। जंसा के अमरीपुर निवासी अनिरुद्ध सिंह की तहरीर पर भेलूपुर पुलिस ने शिवदासपुर के पंचवटी नगर कॉलोनी निवासी नवीन शुक्ला, गाजीपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के सोनहुलिया निवासी कमलेश सिंह यादव, नंदगंज के सौरम निवासी दिलीप यादव, शिवम यादव के खिलाफ केस दर्ज कराया है। अनिरुद्ध सिंह ने पुलिस को बताया कि वह ठेकेदारी करते हैं। इसमें कभी कभार नवीन शुक्ला से भी काम करा देते थे। बताया कि नवीन ने भेलूपुर क्षेत्र में कमलेश से मुलाकात कराई। बताया कि इनका होटल और जमीन का धंधा है। इनके साथ कारोबार कर मुनाफा कमाया जा सकता है। झांसे में लेकर कमलेश, नवीन, कमलेश के दोनों दोस्त दिलीप एवं शिवम के खातों में 1 करोड़ 35 लाख 25 हजार रुपये स्थानांतरित कराए और 70 लाख नगद लिए। चारों ने मिलकर उनके रुपये हड़प लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...