नोएडा, जून 25 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने निवेश पर कई गुना मुनाफा मिलने का झांसा देकर कारोबारी से सवा तीन करोड़ रुपये की ठगी करने गिरोह के दो आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खाते में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई थी। एडिशनल डीसीपी साइबर मनीषा सिंह ने बताया कि सेक्टर-27 निवासी व्यक्ति 12 जून को साइबर थाने पहुंचा और खुद के साथ निवेश के नाम पर तीन करोड़ 26 हजार रुपये की ठगी होने की शिकायत दी। निवेश पर लाभ कमाने का झांसा देकर ठगों ने विभिन्न खातों में उससे रकम ट्रांसफर करा ली थी। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ केस दर्ज किया और मामले की जांच शुरू कर दी। एसीपी साइबर विवेक रंजन राय की अगुवाई में टीम ने जब जांच आगे बढ़ाई तो सामने आया कि हाथरस के सासनी निवासी दो युवकों के खाते में...