प्रयागराज, जनवरी 4 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। करैलाबाद की एक युवती को साइबर अपराधियों ने निवेश के नाम पर 1.12 लाख रुपये की ठगी कर ली। आरोपियों ने झांसे में लेकर चारगुना लाभ का सब्जबाग दिखाया था। साइबर ठगी होने पर करेली थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। करैलाबाद निवासी अरविंद चौबे की बेटी खुशी चौबे की तहरीर के अनुसार, अनजान नंबर से कॉल करने वाली ने अपना नाम इशा बताया और कंपनी का गूगल में रिव्यू करने पर घर बैठे कमाई का झांसा दिया। इसके बाद खुशी को टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया। इसी बीच संदीप नामक युवक ने फोन कर निवेश में कई गुना लाभ का झांसा देकर 1.12 लाख रुपये तथाकथित कंपनी में जमा कराया। लेकिन, किसी तरह का लाभ नहीं मिला। आरोप है कि रुपये वापस मांगने पर टेलीग्राम ग्रुप से बाहर निकाल दिया गया। करेली थाना प्रभारी आशीष सिंह ने बताया कि त...