प्रयागराज, मार्च 15 -- शातिरों ने निवेश के नाम पर एक युवक को दो लाख 15 हजार रुपये की चपत लगा दी। कैंट पुलिस ने साइबर क्राइम का मुकदमा दर्ज किया है। कैंट निवासी सुधीर पाठक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके व्हाट्सएप पर स्टाक मार्केट में निवेश को लेकर मैसेज आया। वहीं, उस ग्रुप में 100 से अधिक सदस्य पहले से ही जुड़े थे। आरोप है कि एप डाउनलोड करने के बाद निवेश किया। जब रुपये वापस लेना चाहा तो शातिरों ने व्हाट्सएप ग्रुप से भी हटा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...