रांची, सितम्बर 20 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। बरियातू के आलोक सहाय नामक युवक से ऑनलाइन ठगी कर साइबर अपराधियों ने खाते से 95 हजार रुपए निकाल लिए। ठगी एक फर्जी आईपीओ ऐप के जरिये निवेश कराने के नाम पर हुई है। पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि 11 जुलाई, 13 जुलाई व 14 जुलाई को 20 हजार, 25 हजार और 50 हजार रुपए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया खाते से निजी बैंक के पुणे स्थित एक खाते में ट्रांसफर कर दिए गए। पीड़ित ने बताया कि मामला सेंट्रल ब्रोकरी लिमिटेड नामक ऐप से किया गया है। पीड़ित ने ऐप के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल किया तो उसे गुमराह किया जाता रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...