फरीदाबाद, जून 26 -- फरीदाबाद। एक महिला से ऑनलाइन निवेश के नाम पर करीब 40 लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने इस मामले में मध्यप्रदेश के उज्जैन से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनको अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। सेक्टर-87 निवासी शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने व्हाट्सएप के जरिए उससे संपर्क किया और एक इन्वेस्टमेंट ऐप डाउनलोड करवाया। शुरुआत में फ्री ट्रेडिंग टिप्स के बहाने उसे मुनाफा कमाने का लालच दिया गया और फिर लगातार निवेश कराते हुए कुल 40 लाख रुपये की ठगी की गई। जब महिला ने पैसा वापस निकालना चाहा तो वह संभव नहीं हुआ, जिसके बाद उसने साइबर थाना सेंट्रल में शिकायत दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की और उज्जैन मध्यप्रदेश मे...