नोएडा, अक्टूबर 8 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर अपराधियों ने शेयर ट्रेडिंग में निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा देकर बुजुर्ग के साथ 55 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने इस संबंध में साइबर क्राइम थाने में चार तथाकथित आरोपियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया है। जिन खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई है, पुलिस उनकी जानकारी जुटा रही है। पुलिस को दी शिकायत में 62 वर्षीय जेएल गहलोत ने बताया कि इसी साल 10 जुलाई को उन्हें फेसबुक पर एक विज्ञापन दिखाई दिया। इसमें शेयर ट्रेडिंग कर लाखों रुपये रोजाना कमाने के बारे में जानकारी दी गई थी। वह अपनी जमा पूंजी को निवेश कर मुनाफा कमाने के बारे में सोचने लगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर दिए गए लिंक पर क्लिक किया तो सीधे फीनवेय फाइनेंशियल सर्विस नाम के व्हाट्सऐप ग्रुप पर उन्हें जोड़ लिया गया। ग्रुप में 80 सदस्य पहल...