फरीदाबाद, फरवरी 27 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। साइबर थाना सेंट्रल की पुलिस ने शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर करीब 58 लाख 56 हजार रुपये ठगी के आरोप में दो और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मध्यप्रदेश के जिला शिवपुरी स्थित गांव बाडोरा निवासी राहुल पाल और गांव दुमदुमा निवासी नरोत्तम गुर्जर के रूप में हुई है। दोनों को शिवपुरी से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार साइबर थाना सेंट्रल में सेक्टर 16 के रहने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी। उन्होंने बताया था कि 18 मई को उसके पास एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले शेयर बाजार में निवेश करने पर मोटे मुनाफे का झांसा दिया। साथ ही एक ग्रुप से जोड़कर निवेश ...