वाराणसी, मई 17 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर पुलिस ने निवेश के नाम पर ठगी का गिरोह चलाने वाले सरगना सीतापुर के रोमिल वर्मा को गिरफ्तार किया है। डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने शनिवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में जानकारी दी। बताया कि सिगरा के स्वास्तिक पैराडाइज बिल्डिंग की अंशिता जैन को निवेश पर मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर करीब 1.93 करोड़ रुपये की साइबर ठगी हुई थी। उन्होंने 24 अप्रैल को साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। बताया कि साइबर पुलिस की टीम ने आरोपी रोमिल वर्मा को लखनऊ के गुडम्बा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। वह मूल रूप से सीतापुर के महुली थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव का निवासी है। उसके पास से मोबाइल फोन, विभिन्न बैंकों के डेबिट कार्ड, पासबुक 5.01 लाख रुपये, लग्जरी कार आदि बरामद हुआ। पुलिस की पूछताछ में उसने चार सा...