नई दिल्ली, मई 9 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली की साइबर थाना पुलिस ने आईपीओ में निवेश के नाम पर ठगी करने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों प्रशांत जांगिड़ और प्रद्युम्न सिंह चौहान के पास से तीन मोबाइल व दो सिम कार्ड बरामद किए हैं। दोनों आरोपी फर्जी कंपनियों के चालू बैंक खातों की व्यवस्था भी करते थे। पुलिस की जांच में अब तक 10-15 ऐसी फर्जी कंपनियों के 25 चालू बैंक खाते सामने आ चुके हैं। इसके अलावा आरोपी पीके इंटरप्राइजेज के बैंक खाते भी संभाल रहे थे, इनके जरिए करीब 6 करोड़ रुपये निकाले गए थे। आरोपियों के खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा एनसीआरपी की शिकायतें भी दर्ज हैं। पुलिस अब अरोपियों के साथियों की तलाश कर रही है। पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि पालम गांव निवासी सैमुअल थॉमस ने ठगी की शिकायत...