फरीदाबाद, जुलाई 3 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। साइबर अपराध शाखा फरीदाबाद ने शेयर बाज़ार में निवेश के नाम पर लोगों से लाखों-करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले तीन मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ठगों ने सोशल मीडिया और नकली वेबसाइटों के ज़रिये आम लोगों को झांसा देकर भारी रकम हड़प ली। आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत में भेजा गया है। पहला मामला में बल्लभगढ़ साइबर थाना की टीम ने एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दो युवकों मुकीम और रजत राजपाल को गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता से आरोपियों ने कुल 29,09,269 रुपये की ठगी की। वहीं, दूसरे मामले में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने 96,65,000 रुपये की ठगी के मामले में सुनील कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता ने फेसबुक पर शेयर बाज़ार में निवेश से जुड़ा विज्ञापन के झांसे ...