नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पैन इंडिया स्तर पर संचालित 5.92 करोड़ रुपये की फर्जीवाड़ा निवेश योजना का खुलासा किया है। इस संबंध में पुलिस ने चार जालसाजों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद अब तक 10 अलग-अलग मामले उजागर हुए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी साइबर फर्जीवाड़ा के लिए कई खच्चर बैंक खातों (म्यूल अकाउंट) का इस्तेमाल करते थे। टीम गिरोह के पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों में उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी अनस अंसारी, मोहम्मद कैफ़, अकीब और मोहम्मद दानिश शामिल हैं। ये चारों बैंक खाते मुहैया कराते थे और लेन-देन के बदले कमीशन लेते थे। क्राइम ब्रांच ने बताया कि यह गिरोह बहु-स्तरीय है, जिसमें एक स्तर पर सोशल मीडिया पर निवेश सलाहकार बनकर लोगों को फर्जी निवेश कराने व...