फरीदाबाद, अगस्त 19 -- फरीदाबाद। निवेश का लालच देकर महिला से सवा लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को साइबर थाना बल्लभगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। गांधी कॉलोनी निवासी महिला ने शिकायत दी थी कि टेलीग्राम मैसेज के जरिए उसे ऑनलाइन रिव्यू और निवेश से ज्यादा मुनाफा कमाने का झांसा दिया गया। पहले 40 हजार रुपये और फिर 96,315 रुपये खाते में डलवाए गए, लेकिन पैसा वापिस नहीं मिला। जांच में सामने आया कि खाता कैलास वासी रामदेवरा जिला जैसलमेर, राजस्थान का था। आरोपी बेरोजगार और बीएससी पास है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...