लखनऊ, मार्च 5 -- लखनऊ, संवाददाता। रियल स्टेट कंपनी में निवेश के नाम पर हुई ठगी के मामले में हसनगंज पुलिस ने बुधवार को चिनहट निवासी राघवेंद्र व शाहजहांपुर के सोनू कुमार को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस दंपत्ति सहित तीन लोगों को पहले ही जेल भेज चुकी है। पुलिस के मुताबिक लखीमपुर खीरी जिले के धौराहरा निवासी मोहम्मद शाबान ने जनवरी 2022 में ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था। शाबान का आरोप था कि लखनऊ के मदेयगंज निवासी मोहम्मद मेराज, उनकी पत्नी, मड़ियांव के आतिफ अली, चिनहट के राघवेंद्र व शाहजहांपुर के सोनू कुमार आदि ने उनसे रियल स्टेट कंपनी खोलने का वादा किया। उसके बाद शाबान व उनके साथियों से कंपनी में निवेश व हिस्सेदारी के नाम पर एक करोड़ 38 लाख रुपये ठग लिए। रुपये लेने के बाद न कंपनी में हिस्सेदारी दी और न ही रूपये वापस किए। रुपये मांगने पर पी...