अयोध्या, सितम्बर 28 -- अयोध्या संवाददाता। पूराकलंदर थाना पुलिस ने मोटे मुनाफे का लालच देकर जमीन में निवेश करवा रकम हड़पने वाले गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है। गिरोह के खिलाफ एसएसपी ने जांच और कार्रवाई के लिए विशेष जांच दल के गठन कर रखा है। थाने के प्रभारी निरीक्षक संजीव सिंह ने बताया कि थाना पुलिस की टीम ने वैभव सिंह उर्फ प्रिंश सिंह (25 वर्ष) निवासी ग्राम पीपरपुर थाना पीपरपुर जनपद अमेठी को शनिवार की देर रात जीवपुर के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस को इसकी धोखाधड़ी,मारपीट,डकैती आदि के एक मामले में तलाश थी। प्रकरण में प्रतापगढ़ जिले के सिंगरपुर निवासी यशराज सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी प्रॉपर्टी में निवेश पर दोगुना तिगुना लाभ का झांसा देकर सपा जिला पंचायत सदस्य राजा मान सिंह गिरोह ने साढ़े 17 लाख रुपए हड़प लिए। रकम वापस मांग पर मारपीट ...