दिल्ली, मई 28 -- भारतीय सेना में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल के साथ एक करोड़ से ज्यादा की ठगी का मामला सामने आया है। लेफ्टिनेंट कर्नल ने ठगी का आरोप अपने सहयोगी लेफ्टिनेंट कर्नल और उसके भाई पर लगाया है। द्वारका सेक्टर 23 थाना पुलिस ने पीड़ित अधिकारी की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित अधिकारी पनागर, पश्चिम बंगाल में तैनात है। उन्होंने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 2022 में उनकी पोस्टिंग गुवाहाटी, असम में थी। वहां उनकी मुलाकात उनके साथ ठगी करने वाले उनके सहयोगी लेफ्टिनेंट कर्नल से हुई। दोनों के बीच दोस्ती हो गई और कई मुलकातों के बाद आरोपी ने उन्हें निवेश के लिए एक योजना बताई, लेकिन उसके साथ पीड़ित अधिकारी विभागीय पाठ्यक्रम के लिए जबलपुर चले गए। आरोपी अधिकारी ने उन्हें फोन किया और फिर से बे...