हापुड़, जुलाई 7 -- साइबर अपराधियों ने रुपये निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर एक महिला व उसके साथियों ने पिलखुवा थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति से 50 लाख रुपये ठग लिए। ठगी को अंजाम देने के लिए महिला ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर पीड़ित को अपने जाल में फंसाया। पीड़ित की तहरीर पर थाना साइबर क्राइम पुलिस ने महिला व उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छिपीवाड़ा तीन मूर्ति के पास के निवासी संजीव कुमार सैनी ने थाना साइबर क्राइम में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती अंजलि शर्मा नामक एक महिला से हुई थी। धीरे-धीरे दोनों की मैसेज के जरिए बीच बातचीत होने लगी। इसके बाद दोनों वाट्सएप पर बात करने लगे। फिर दोनों के बीच दोस्ती हो गई। आ...