लखनऊ, अगस्त 11 -- लखनऊ, संवाददाता। प्रापर्टी में निवेश की गई रकम वापस लौटाने के नाम पर आरोपित धमका रहा है। यह आरापे लगा पीड़ित ने विभूतिखंड थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। कृष्णानगर के विनयनगर निवासी संपत राय के मुताबिक वर्ष 2020 में विभूतिखंड निवासी बीबीआर सिक्योरिटी सर्विस के मालिक समरेन्द्र एम राय से मुलाकात हुई थी। बातचीत में समरेन्द्र ने बताया कि उनकी कंपनी रियल एस्टेट का भी काम करती है। बातों में आकर उन्होंने 11 लाख रुपए निवेश के लिए समरेन्द्र को दे दिए। जिस प्रापर्टी में निवेश किया वह आरोपी ने उन्हें दिखाई। प्रापर्टी बिकने पर बढ़ा कर रुपए वापस करने का भरोसा दिलाया। चार वर्ष से वह रुपए लौटाने के लिए समरेन्द्र के लिए कह रहे हैं। इस बीच पता लगा कि जिस प्रापर्टी में निवेश किया था वह भी बिक गई है। दबाव बनाने पर कुछ समय पहले आरोपी ने एक ल...