लखनऊ, मई 29 -- लखनऊ, संवाददाता साइबर क्राइम थाने में व्यापारी ने शेयर ट्रेडिंग में निवेश का झांसा देकर 13 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया। बाराबिरवा निवासी व्यापारी जितेंद्र मिगलानी के मुताबिक फेसबुक पर पिम्को नाम की ट्रेडिंग फर्म के बारे में पता चला। लिंक क्लिक करने के पर फर्म के सेबी में रजिस्टर होने की जानकारी हुई। जितेंद्र विश्वास कर बैठे। लिंक के माध्यक से ही पिम्को की एपीके फाइल डाउनलोड हुई। जिसके बाद जितेंद्र के पास अलग-अलग नम्बरों से कॉल आने लगी। ट्रेडिंग के नाम पर करीब 13 लाख रुपये तीन खातों में जमा कराए गए। आरोपियों ने आश्वासन दिया था कि आप जितना ज्यादा आईपीओ पर आवेदन करेंगे, उतना ज्यादा आपका आवंटन होगा। पीड़ित ने वैसा ही किया। लेकिन परिणाम आने पर 30 लाख का एलॉटमेंट नहीं हआ। आरोपियों ने और रुपये देने का दबाव बनाया। बा...