लखनऊ, सितम्बर 21 -- लखनऊ, संवाददाता। साइबर जालसाज ने व्यापारी समेत तीन लोगों से शेयर में निवेश का झांसा देकर 2.90 करोड़ रुपए ऐंठ लिए। पीड़ितों की तहरीर पर साइबर क्राइम थाने की पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। गोमतीनगर के विश्वासखंड निवासी कारोबारी संग्राम प्रसाद के मुताबिक कुछ समय पहले उनके पास व्हाट्सएप पर बेंगलुरु स्थित फायर सिक्योरिटीज कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर शरण त्रिवेदी के नाम से मैसेज आया। उसने शेयर में निवेश पर मुनाफा का झांसा दिया। जालसाज की बातों में आकर संग्राम प्रसाद ने 2.12 करोड़ बताए खाते में भेज दिए। इसके बाद जालसाज न उन्हें लिंक भेजकर एक एप इंस्टॉल कराया। एप में निवेश की गई रकम मुनाफा सहित 13 करोड़ दिखने लगी। कुछ समय बाद उन्होंने रुपए निकालने का प्रयास किया तो 15 प्रतिशत कमीशन फीस भुगतान करने के लिए कहा गया। इसपर उन्ह...