फरीदाबाद, नवम्बर 1 -- फरीदाबाद। साइबर ठगों ने दवा कारोबारी को निवेश का झांसा देकर करीब 33 लाख रुपये की ठगी कर ली। साइबर अपराध सेंट्रल थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फरीदाबाद। साइबर ठगों ने एक फैक्टरी मालिक को निवेश का झांसा देकर करीब 33 लाख रुपये की ठगी कर ली। साइबर अपराध सेंट्रल थाना पुलिस ने शुक्रवार को पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-15 निवासी व्यक्ति की दवा की फैक्टरी है। 29 सितंबर को उनके मोबाइल पर किसी अज्ञात शख्स ने व्हाटसऐप कॉल कर संपर्क किया था। उसने उन्हें बताया था कि वे शेयर बाजार में निवेश करवाते हैं। उनकी कंपनी अपने ग्राहकों को मोटा मुनाफा करवाती है। इस तरह आरोपी ने उन्हें अपने झांसे में ले लिया था। पीड़ित ने फोन करने वाले श...