नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- चीनी नागरिकों के साथ मिलकर निवेश के नाम पर कर रहा था ठगी, गिरफ्तार नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। शाहदरा जिला पुलिस की साइबर थाना टीम ने व्हाट्सऐप के जरिए अंतरराष्ट्रीय निवेश का झांसा देकर ठगी करने वाले एक जालसाज को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजीव दत्ता के रूप में हुई है। उसके कब्जे से एक आईफोन बरामद किया गया है, जिसमें ठगी से जुड़ी चैट्स और लेनदेन के सबूत मिले हैं। पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम के अनुसार, पीड़िता शिखा गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई कि एक विदेशी कंपनी में निवेश का झांसा देकर उसके साथ 2.90 लाख रुपये की ठगी हुई है। आरोपी ने पहले उसे व्हाट्सऐप समूह में जोड़ा और मुनाफे के स्क्रीनशॉट दिखाकर निवेश के लिए कहा। निवेश के बाद अतिरिक्त पैसे मांगे जाने पर पीड़िता को धोखाधड़ी का पता चला। टेक्निकल सर्विलांस और म...