नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने फर्जी ट्रेडिंग ऐप के जरिए ऑनलाइन निवेश पर कई गुना मुनाफे का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में राजीव, मोनू, मोहित, राजबीर सिंह और बलवान शामिल है। जांच में सामने आया है कि आरोपियों के खातों में करोड़ों रुपये का संदिग्ध लेन-देन हुआ है। पुलिस को मोहित के खाते में पिछले 12 दिनों में करीब तीन करोड़ रुपये और राजबीर सिंह के खाते में तीन दिनों में लगभग 20 करोड़ रुपये के ट्रांजैक्शन का रिकॉर्ड मिला है। पुलिस उपायुक्त आदित्य गौतम ने बताया कि एक पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उससे अधिक रिटर्न का लालच देकर 31.45 लाख रुपये की ठगी की गई। पीड़ित को पहले एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, जहां निवे...