नोएडा, जुलाई 17 -- नोएडा, संवाददाता। शेयर बाजार में निवेश के नाम पर इंजीनियर से 75 लाख रुपये से अधिक की ठगी की गई। जालसाजों ने निवेश के बाद तीन गुना अधिक मुनाफे का लालच दिया था। पीड़ित की शिकायत पर साइबर अपराध थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। जिन खातों में रकम ट्रांसफर हुई, उनकी जांच की जा रही है। सेक्टर-62 स्थित रजत विहार सोसाइटी निवासी पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह इंजीनियर हैं। शेयर बाजार में निवेश करने में रुचि रखते हैं। दो मई को जयकुमार नाम के युवक का फोन आया। उसने खुद को शेयर बाजार का विशेषज्ञ बताया। आरोपी ने निवेश पर दो से तीन गुना लाभ का लालच देकर पीड़ित को एक व्हाट्सऐप ग्रुप से जोड़ा। शुरुआत में आरोपी ने मुनाफा दिखाकर पीड़ित के खाते में कुछ रकम भी वापस भेजी। इसके बाद झांसे में आकर पीड़ित ने अलग-अलग किस्तों में 40 लाख रुपये ट्रा...